रायसेन जिले की सुल्तानपुर पुलिस व नायब तहसीलदार की खुले आम नियमो की अनदेखी

रायसेन:सुल्तानपुर थाना पुलिस एवं नायब तहसीलदार की संयुक्त कार्रवाई
सुल्तानपुर के ग्राम सोनपुर खमरिया से बोरिंग मशिन की जप्त,
खेत मे प्राइवेट मशीन कर रही थी बोरिंग तभी पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने मोके पर पोहचकर बोरिंग मशीन की जप्त,बीना परमीशन किया जा रहा था बोर,सरकारी बोर के अलावा नहीं है प्राइवेट बोर की परमीशन
नयाब तेहसिलदार मनीराम कोडर को जानकारी मिलने पर मोके पर पहुंचे वहीं उनके द्वारा मशीन को थाना सुल्तानपुर लाकर खड़ा करवाकर बिना कार्रवाई किये ना कोई जुर्माना लगाया गया पुलिस और नयब तेहसिलदार मनीराम कोडर द्वारा जप्त की बोरिंग मशीन थाना परिसर से हुई लापता जब इस प्रकरण पर कार्यवाही करने की जिम्मेदारी तहसीलदार एंव नायब तहसीलदार की है
मशीन लापता होने के संबंध में नायब तहसीलदार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मशीन थाना परिसर में खडी कराई गई है जब मिडिया द्वारा मशीन लापता होने के संबंध में जानकारी देने पर उन्होंने कहा कि मे पुलिस से जानकारी लेता हूँ क्योंकि मैं इस वक्त भोपाल में हूँ लिपापोती कर मशीन को छोड़ दिया गया कार्रवाई करने का आश्वासन मिडिया को देकर बिना कार्रवाई किए छोढी मशीन अब कार्रवाई का आरोप एक दुसरे पर मंढ रहे नायब तहसीलदार और पुलिस
जब के मशीन की जानकारी कलेक्टर मेडम को मिडिया द्वारा दी गई थी उसके बावजूद निडर होकर छोड़ी मशीन
नईम खांन
रायसेन